निकाली गई जागरूकता रैली, बांटे कपड़े के थैले

 

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री डे के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद जौनपुर की ओर से शहीद भगत सिंह पार्क में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा रामसूरत मौर्या, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार और प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पौधरोपण कर की गई।

इसके बाद प्लास्टिक प्रदूषण के विरुद्ध जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो सब्जी मंडी होते हुए टाउन हॉल मैदान तक गई। रैली में स्कूली बच्चे, सफाईकर्मी, समाजसेवी, नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

रैली के दौरान लोगों को प्लास्टिक के थैलों के स्थान पर कपड़े या जूट के थैले प्रयोग करने को प्रेरित किया गया और सैकड़ों थैले निःशुल्क वितरित किए गए।
नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह सहित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने कहा, "प्लास्टिक न केवल पर्यावरण बल्कि जीव-जंतुओं के लिए भी घातक है।"
प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या ने इसे आदत बदलने का समय बताया, वहीं अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने इसे जन आंदोलन की शुरुआत कहा।

कार्यक्रम का समापन स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ के साथ हुआ। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। संचालन सलमान शेख और आभार डीपीएम खुशबू यादव ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में नंदलाल यादव, विकास शर्मा, केदारनाथ सिंह, रंजना सिंह, रागिनी मौर्य, संतोष मौर्य, राजदेव यादव, दयाशंकर सिंह, अवधेश राय, मनोज यादव सहित नगर पालिका स्टाफ व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1815675984710001515

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item