विहिप व बजरंग दल का वृक्षारोपण अभियान, प्रत्येक कार्यकर्ता ने लिया संरक्षण का संकल्प
जौनपुर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को नगर के मीरपुर मोहल्ले में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कार्यकर्ता ने एक-एक पौधा लगाने के साथ उसके संरक्षण का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधरोपण नहीं, बल्कि पौधों को संरक्षित कर उन्हें पेड़ के रूप में विकसित करना था। इस दौरान पीपल, बरगद, गूलर, आम, नीम, आंवला जैसे ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए गए।
जिला संयोजक गणेश मोदनवाल ने कहा, "पौधा लगाना पहला कदम है, असली सेवा तब होगी जब वह बड़ा होकर फल-फूल देगा।"
सह संयोजक शिवम अग्रहरि और नगर संयोजक कुबेर कुशवाहा ने भी कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर नगर सह संयोजक विशाल मोदनवाल, विनीत मौर्य, राजन बिंद, सचिन बिंद, आकाश निषाद, अवनीश मौर्य, अखंड मौर्य, अश्वनी शर्मा, शिवा बिंद, विवेक सिंह, राममिलन बिंद, मनीष बिंद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का विवरण सुनील शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी, विश्व हिंदू परिषद, काशी प्रांत (जौनपुर) ने साझा किया।