जौनपुर में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान में शामिल होंगे कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा
9 जुलाई को सुईथाकला और बटाउवीर पुल पर करेंगे पौधरोपण
जौनपुर। प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीब उन्मूलन, ऊर्जा तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा 9 जुलाई 2025 को जौनपुर दौरे पर रहेंगे।प्रभारी अधिकारी (प्रोटोकॉल) ने जानकारी दी कि मंत्री श्री शर्मा दोपहर 12:00 बजे विकास खंड सुईथाकला के ग्राम कम्बरपुर में आयोजित "एक पेड़ माँ के नाम" वृहद जन वृक्षारोपण अभियान-2025 कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2:20 बजे बटाउवीर पुल, पीली नदी के पास इसी अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।
कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा, सामाजिक सरोकार और मातृ सम्मान को जोड़ते हुए आमजन को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार, प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है, और बड़ी संख्या में ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति की संभावना है।
'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने हेतु सरकार विशेष पहल कर रही है, जिसमें हर नागरिक से अपील की जा रही है कि वह अपनी माँ की स्मृति या सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाए।