जमीन विवाद के निपटारे में बाधा डालने वालों पर मुकदमा, लेखपाल से दुर्व्यवहार का आरोप

 

जफराबाद (जौनपुर) सुरहुरपुर गांव में जमीन विवाद के निस्तारण के लिए पहुँची राजस्व टीम के साथ दुर्व्यवहार और काम में बाधा डालने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। लेखपाल शिवराज चौहान की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, गांव निवासी जिलाजीत पुत्र भजनी लाल का पड़ोसी सुधीर कुमार से भूमि विवाद चल रहा था। जिलाजीत ने एसडीएम सदर को प्रार्थनापत्र देकर मामले के समाधान की गुहार लगाई थी। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार व लेखपाल शिवराज चौहान अभिलेखीय और स्थलीय जांच हेतु मौके पर पहुंचे।

जांच के दौरान ही विवादित पक्ष के कुछ लोगों ने लेखपाल द्वारा नापी के लिए उपयोग किया जा रहा फीता फेंक दिया और काम करने से रोक दिया। इतना ही नहीं, राजस्व टीम के साथ अशोभनीय व्यवहार और हंगामा किया गया।

लेखपाल शिवराज चौहान ने इस संबंध में सुधीर व आनंद पुत्र हंसराज, अनुराग, अमित (पुत्रगण आनंद), रमेश पुत्र श्यामनारायण, रेहाना पत्नी आनंद और प्रज्ञा पत्नी सुधीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि "सरकारी कार्य में बाधा डालना एक गंभीर अपराध है, और टीम के साथ जो व्यवहार हुआ, वह निंदनीय है।"


Related

JAUNPUR 9074555675254058384

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item