बोले गिरीश यादव - गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया आठ सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
जौनपुर। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत जौनपुर नगरवासियों को शनिवार को एक बड़ी सौगात मिली। प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने ₹206.81 लाख की लागत वाली 8 सड़क परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्पष्ट संदेश भी दिया कि यदि मानकों की अनदेखी हुई तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि नगरीय क्षेत्रों के हर मोहल्ले, हर बस्ती तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचे और लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जौनपुर शहर की कुल 34 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिनमें से प्रथम चरण की 8 सड़कों का कार्य आज शुरू किया गया है। शेष परियोजनाओं पर भी जल्द काम शुरू होगा।
शिलान्यास की गई सड़क परियोजनाएं और लागत विवरण:
- वाजिदपुर दक्षिणी: वाजिदपुर तिराहे के सामने सेंट थॉमस कोचिंग से आशादीप इलेक्ट्रॉनिक्स होते हुए अवधेश श्रीवास्तव के मकान तक – ₹34.93 लाख
- नईगंज: रामनारायण अग्रहरी के मकान से जयप्रकाश होते हुए उमेश सोनकर के मकान तक – ₹24.49 लाख
- परमानतपुर (ओलंदगंज रोड): कृष्णा बुक डिपो से अशोक नगर कॉलोनी होते हुए प्रताप कॉलोनी तक – ₹29.75 लाख
- हुसैनाबाद: रोडवेज के सामने से जगदीश सिंह के मकान तक – ₹13.89 लाख
- उर्दू बाजार (प्रथम): गल्ला मंडी तिराहे से रमन श्रीवास्तव के मकान तक – ₹28.25 लाख
- ईसापुर: रसूलाबाद मार्ग से रवि सोनकर और सतीश सोनकर के मकान होते हुए शाहगंज मार्ग तक – ₹9.81 लाख
- उर्दू बाजार (द्वितीय): डॉ. हरिनंदन श्रीवास्तव के मकान से बड़ी मस्जिद तक – ₹30.81 लाख
- बलुआघाट: बुलबुल मौर्या के मकान से नरसिंह निषाद के मकान तक – ₹34.88 लाख
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सरकार की मंशा साफ है—जनता को मूलभूत सुविधाएं मिले और विकास का लाभ हर गली-मोहल्ले तक पहुंचे। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से अपील करता हूं कि यदि कहीं भी निर्माण कार्य में लापरवाही या मानकों से छेड़छाड़ दिखे तो तुरंत हमें अवगत कराएं। ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण आदि की गुणवत्ता की निगरानी जनता स्वयं करे, क्योंकि यह परियोजनाएं उन्हीं के हित में बनाई जा रही हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख लोग उपस्थित:
डॉ. रामसूरत मौर्या, मण्डल अध्यक्ष कमलेश निषाद, आनंद निषाद, सभासद सीपीन सिंह, विकास शर्मा, प्रदीप जायसवाल, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, राजदेव यादव सहित स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।