'अमृत' योजना बनी 'विष' योजना : डॉ. अनुराग मिश्र
आप ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग, कहा- ट्रिपल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर
जौनपुर। शहर में बरसात की पहली ही बौछार ने अमृत योजना की पोल खोल दी। जिन सड़कों को करोड़ों रुपये खर्च कर हाल ही में बनाया गया था, वे पहली बारिश में ही धंस गईं। इससे न केवल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है, बल्कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को भी हवा मिली है।सबसे भयावह स्थिति ओलंदगंज से मच्छरहट्टा होकर कचहरी जाने वाली मुख्य सड़क पर प्रेम गाढ़ा के पास बनी डाट पुलिया के नीचे देखी गई, जहां सड़क करीब 10 फीट तक धंस गई। सिटी स्टेशन रोड, पॉलिटेक्निक से ओलंदगंज मार्ग और खास ओलंदगंज बाजार में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं, जहां 10 फीट तक सड़क धंसने से स्थानीय लोग भयभीत हैं।
मुरादगंज की गलियां बनीं नालियां
टीचर्स कॉलोनी मुरादगंज की स्थिति तो और भी बदतर है। वहां की गलियां नालियों में तब्दील हो चुकी हैं। स्थानीय लोग परेशान हैं और प्रशासन बेपरवाह नजर आ रहा है।
'अमृत' योजना बनी 'विष' योजना : डॉ. अनुराग मिश्र
इस गंभीर स्थिति पर आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमृत योजना के नाम पर जौनपुर में सीवर और सड़क निर्माण में खुला भ्रष्टाचार हुआ है। हाल यह है कि पहली बारिश में ही पूरी योजना ढह गई। ट्रिपल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।”
डॉ. मिश्र ने यह भी याद दिलाया कि महज 7 दिन पहले राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर निर्देश दिया था कि जब तक सड़कें गड्ढा मुक्त न हों, तब तक एक्सियन, एई और जेई का वेतन रोका जाए। बावजूद इसके, जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ।
आप करेगी आंदोलन, जांच की मांग
आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू करने की रणनीति बना रही है।
इस अवसर पर आप के वरिष्ठ नेता सोम कुमार वर्मा, बंटी अग्रहरि व एच.एन. तिवारी ने मौके का निरीक्षण कर सरकार व प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया।