तलवार से काटा केक, अब खा रहा है हवालात की हवा!
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_245.html
जौनपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में तलवार से केक काटना एक युवक को भारी पड़ गया। थाना सुरेरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिर्फ दो घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
यह घटना थाना सुरेरी क्षेत्र के ग्राम हरिहपुर की है, जहां विशाल यादव पुत्र इन्द्रकुमार यादव उर्फ पकौड़ी यादव (उम्र लगभग 19 वर्ष) द्वारा तलवार से केक काटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 170/126/135 BNSS के तहत कार्रवाई की।