चौकियां धाम तक चमकेगा श्रद्धा का रास्ता!
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया 2.72 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास
जौनपुर। श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! अब चौकियां माता धाम तक पहुंचना होगा और भी आसान। रविवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने लखनऊ-माझीघाट मार्ग से प्रसाद स्कूल से चौकियां धाम तक संपर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं विकास कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र मंत्रोच्चार और पूजन के साथ हुआ, जिसमें विद्वान पंडितों ने विधि-विधान से मंत्र पढ़े और मुख्य अतिथि ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। वरिष्ठ नेता प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने माल्यार्पण कर राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
अपने संबोधन में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा,
"चौकियां धाम केवल जौनपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश की आस्था का केंद्र है। इस सड़क के निर्माण से भक्तों को आसानी से मां शीतला के दरबार तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी।"
उन्होंने कहा कि यह मार्ग आस-पास के ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के लिए संवेदनशील और बहुप्रतीक्षित परियोजना है, जिसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
परियोजना का विवरण:
- लंबाई: 1.630 किलोमीटर
- चौड़ाई: 7 मीटर
- लागत: ₹2,72,22,000 (दो करोड़ बहत्तर लाख बाईस हजार रुपये)
- निर्माण एजेंसी: लोक निर्माण विभाग (PWD)
- सड़क स्वरूप: जहां पानी भरता है वहां सीसी रोड, बीच में बिटुमिनस रोड, और किनारों पर इंटरलॉकिंग पटरी बनाई जाएगी।