समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रतीक रहे रामदुलार : जगदीश राय

जफराबाद (जौनपुर)। धर्मापुर गांव के लोकप्रिय व सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के धनी रामदुलार पाल को रविवार को आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में नम आंखों से याद किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों ने एक सुर में कहा – “रामदुलार अब नहीं रहे, मगर उनकी सेवा और समर्पण की स्मृतियाँ अमर रहेंगी।”

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जफराबाद विधायक श्री जगदीश नारायण राय ने स्व. रामदुलार पाल के जीवन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा,

"रामदुलार पाल जैसे लोग समाज की असली संपत्ति होते हैं। उन्होंने कभी अपनी आर्थिक स्थिति को बाधा नहीं बनने दिया, और मानसिक-शारीरिक रूप से लोगों की मदद करते रहे। उनका जीवन सादगी, सेवा और सद्भाव का उदाहरण है।"

कार्यक्रम में रविन्द्र पाल, राजेश पाल, रवी पाल, शिशु त्रिपाठी, कृपाशंकर यादव, नवनीत यादव, विवेक सिंह समेत कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और स्व. रामदुलार पाल के योगदान को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


Related

डाक्टर 316121840207641029

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item