तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी भगोड़ा घोषित, कोर्ट के आदेश पर चस्पा हुआ नोटिस

जफराबाद, जौनपुर। थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में फोर लेन पुलिया के पास 25 मई की रात हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद कुमार नागर उर्फ गोलू को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। बुधवार की शाम पुलिस ने सीओ सिटी की मौजूदगी में डुगडुगी पिटवाकर आरोपी के घर, सार्वजनिक स्थल व पंचायत भवनों पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया।

गौरतलब है कि 25 मई की रात मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी और उनके दो पुत्र गुड्डू व यादबीर की उनके कारखाने में हथौड़े और भारी वस्तुओं से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जगदीशपुर निवासी पलटू नागर, उनके पुत्र अरविंद नागर उर्फ गोलू सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अरविंद नागर उर्फ गोलू फरार चल रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई। नोटिस चस्पा के समय थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


Related

डाक्टर 2874269456592198304

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item