जौनपुर के प्रणव गोपाल को इटली की यूनिवर्सिटी से मिला मानद डॉक्टरेट उपाधि

बिजनेस मैनेजमेंट और परोपकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हुआ सम्मानित

जौनपुर। जनपद के होनहार युवाओं में एक और नाम जुड़ गया है जिसने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिले का परचम लहराया है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कालीचबाद गांव के मूल निवासी एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. हरी गोपाल श्रीवास्तव के पुत्र एडवोकेट प्रणव गोपाल श्रीवास्तव को इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ कुनियो (University of Cuneo, Italy) द्वारा बिजनेस मैनेजमेंट एवं परोपकार (Philanthropy) के क्षेत्र में मानद डॉक्टरेट (Honorary Doctorate) की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

नई दिल्ली में हुआ भव्य समारोह
यह प्रतिष्ठित सम्मान समारोह नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर में भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसमें भारत समेत कई देशों के उच्चायोगों, अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविदों, सरकारी प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. दिनेश शर्मा (राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री) रहे, जिन्होंने प्रणव श्रीवास्तव के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे युवा नेतृत्व समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल बनते हैं।”

अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिली सराहना
कार्यक्रम की अध्यक्षता जमैका के उच्चायुक्त  जैसन हॉल और श्रीलंका उच्चायोग के मंत्री परामर्शदाता (वाणिज्य)  गेगशन डिसानायके ने की। अपने संबोधन में उन्होंने प्रणव श्रीवास्तव के वैश्विक दृष्टिकोण, समाज के प्रति प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि "ऐसे युवा आधुनिक समय में प्रेरणास्रोत हैं।"

उल्लेखनीय हस्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –

  •  राजीव शर्मा (आईएएस, सेवानिवृत्त) – पूर्व आयुक्त, शहडोल
  •  सी.बी. तिवारी – उप सचिव, गृह मंत्रालय
  •  प्रमोद सोनकर – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, इंदौर
  •  अल्का सोनकर – अधीक्षक, इंदौर सेंट्रल जेल
  • डॉ. पी.के. राजपूत – पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैडिला फार्मा
  • डॉ. विक गैफनी – विधि विशेषज्ञ, ऑस्ट्रेलिया
  • एलेना बर्मन – संस्थापक, इंडियन एसोसिएशन ऑफ रशियन कॉम्पेट्रियट्स
  • कगुना फिलिप – प्रबंध निदेशक, एनवायरोप्लस प्रा. लि., जिम्बाब्वे
    जैसे कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल रहे।

प्रणव श्रीवास्तव ने जताया आभार
सम्मान स्वीकार करते हुए एडवोकेट प्रणव गोपाल श्रीवास्तव ने कहा,

“यह उपाधि मेरे लिए व्यक्तिगत उपलब्धि से बढ़कर उन सभी व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान है, जिन्होंने मेरे कार्यों में भरोसा जताया और साथ दिया। यह सम्मान मुझे और अधिक समाजसेवा और व्यावसायिक नवाचार के लिए प्रेरित करेगा।”

प्रेरणास्रोत हैं युवा नेतृत्व के प्रतीक
उद्यमी और समाजसेवी के रूप में प्रणव श्रीवास्तव का कार्य, विशेषकर सामाजिक उत्थान, शिक्षा, परोपकार और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्रों में, न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहना प्राप्त कर चुका है। यह सम्मान भारतीय प्रतिभा की वैश्विक स्वीकार्यता का एक सशक्त उदाहरण है।

उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ जौनपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है। वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं।


Related

डाक्टर 8674200671286848763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item