बाबा केरारवीर धाम में महादेव सेवा का द्वितीय वार्षिकोत्सव भव्यता के साथ सम्पन्न

 हनुमान चालीसा पाठ, सुन्दरकाण्ड, यज्ञ और भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु



जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाबा केरारवीर धाम में महादेव सेवा द्वारा निरंतर चल रहे श्री हनुमान चालीसा पाठ के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को भव्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री सुन्दरकाण्ड, श्री हनुमान चालीसा पाठ और पूर्णाहुति में भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठान के बाद भण्डारा प्रसाद वितरण और भजन संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महादेव सेना के संस्थापक अध्यक्ष विमल सिंह द्वारा की गई। उन्होंने श्री हनुमान चालीसा पाठ की महिमा बताते हुए जनकल्याण की कामना की। संस्थापक सचिव मनीष सेठ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

भजन संध्या में मनोज सोनी 'कोमल' ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। यज्ञ में वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, भाजपा नेता सतीश सिंह, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह, नीरज सिंह और अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली सहित कई गणमान्य लोगों ने आहुति अर्पित की।

इस अवसर पर महादेव सेना के जिलाध्यक्ष हरेराम केसरवानी, उपाध्यक्ष सुरेश सोनकर, शुभम सिंह, कोषाध्यक्ष सुमित साहू, विष्णु ठठेरा, मनीष राय, दीपक गुप्ता, स्वराम शर्मा, सुनील मोदनवाल, शीतल साहू, धीरज सोनी, संजय सोनी, सौरभ सेठ, मोहन सेठ, नीरज गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, विवेक मौर्य, पवन मोदनवाल, अभिषेक गोस्वामी सहित अनेक श्रद्धालु एवं सदस्य उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 8526083815035115645

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item