व्यापारी हित सर्वोपरि, कभी नहीं होगा समझौता: श्रवण जायसवाल
लोक शक्ति उद्योग व्यापार मण्डल ने गुरैनी बाजार इकाई का किया गठन
हुजैफा खान बने अध्यक्ष, राम सबद बिंद महामंत्री नियुक्त
जौनपुर । व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर हमेशा सक्रिय रहने वाले लोक शक्ति उद्योग व्यापार मण्डल ने गुरैनी बाजार इकाई का गठन किया। मानी मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने की। इस अवसर पर भारी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।गठन के दौरान प्रदेश महामंत्री अनवरुल हक गुड्डू ने गुरैनी बाजार इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की। हुजैफा खान को अध्यक्ष और राम सबद बिंद को महामंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही सुरेंद्र कुमार, अब्दुल कादिर, मोहम्मद आमिर उपाध्यक्ष बनाए गए।
कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद अरमान, मंत्री के रूप में रवि गुप्ता, मोहम्मद सलीम, सुरेंद्र कुमार, सचिन गुप्ता, मोहम्मद बेलाल, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद हरीश, इकराम मोहम्मद, जैद मुजफ्फर अली और मोहम्मद अहसान को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सभी नवगठित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर साहू ने कहा कि संगठन गुरैनी बाजार के व्यापारियों के लिए हर वक्त खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रवण जायसवाल ने दोटूक कहा, "व्यापार मण्डल ने कभी व्यापारी हितों से समझौता नहीं किया है और न ही भविष्य में करेगा। हमारे लिए व्यापारी हित सर्वोपरि है।"
व्यापारी नेता मनोज अग्रहरि ने कहा कि “व्यापारियों को न सिर्फ अपने अधिकारों के लिए, बल्कि देश और समाजहित में भी जागरूक रहना चाहिए।”
वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे व्यापारी नेता संजीव साहू ने कहा कि संगठन ही सभी समस्याओं का समाधान है, इसलिए इसे सर्वोपरि मानना होगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन संगठनात्मक मजबूती और व्यापारी एकता की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ।