ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_290.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। जौनपुर जंक्शन से बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे रवाना हुई मरुधर एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा जाफराबाद और जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच चाचकपुर के समीप हुआ। हादसे के बाद ट्रेन को लगभग एक घंटे तक मौके पर रोके रखा गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
घटना के बाद रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के बीच कार्यवाही को लेकर क्षेत्राधिकार को लेकर तनातनी देखी गई। मौके पर पहुंची दोनों एजेंसियों में यह तय नहीं हो पा रहा था कि जांच कौन करेगा।
मृत युवक की पहचान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राहुल बनवासी पुत्र वकील बनवासी के रूप में हुई है। उसकी शिनाख्त जेल से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर की गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राहुल वहां कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी ट्रेन से कटकर मौत हुई।
पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि यह घटना आत्महत्या थी या कोई दुर्भाग्यवश हुई दुर्घटना। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है।