युवती के अपहरण का आरोप, गांव के युवक पर केस दर्ज

 

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही युवक के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की भोर में गांव की एक युवती अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजन उसे पूरे दिन इधर-उधर ढूंढते रहे। जब कोई सुराग नहीं मिला तो युवती की मां ने शाम करीब सात बजे गौराबादशाहपुर थाने पहुँचकर गांव के एक युवक के खिलाफ तहरीर दी। महिला ने आरोप लगाया कि युवक बहला-फुसलाकर उसकी बेटी को भगा ले गया है।

थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि—

"पीड़िता की मां की तहरीर पर कृष्णा सरोज के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मोबाइल लोकेशन के माध्यम से दोनों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द युवती को बरामद कर लिया जाएगा।"


Related

डाक्टर 7873516174247102556

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item