बदले की आग में हुई सरोज पाठक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईपार-सिकरारा मेन रोड पर स्थित सकरदेल्हा गांव के पास एक पाइप फैक्ट्री के सामने गुरुवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हरिगांव निवासी सरोज पाठक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर तत्काल हरकत में आई पुलिस ने मात्र दो घंटे के भीतर तीनों नामजद हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गैरेज से लौटते समय मारी गई गोली
पुलिस के अनुसार, मृतक सरोज पाठक बरईपार स्थित एक गैरेज पर काम करता था और गुरुवार की शाम काम समाप्त कर जैसे ही वह अपने घर लौट रहा था, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही तेजीबाजार थाना पुलिस, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक के पुत्र अजीत पाठक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु.अ.सं. 111/2025 धारा 103(1) BNS के अंतर्गत तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर महज दो घंटे में ही तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- घनश्याम पाठक पुत्र जयराम पाठक
- अदीप पाठक पुत्र घनश्याम पाठक
- नागेंद्र पाठक पुत्र आशाराम पाठक
(तीनों निवासी – हरिगांव, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर)
बदले की भावना में की गई हत्या
पुलिस की शुरुआती जांच और अभियुक्तों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या बदले की भावना से की गई।
अभियुक्तों ने बताया कि वर्ष 2022 में मृतक सरोज पाठक ने जमीनी विवाद के चलते उनके परिजन की हत्या कर दी थी, जिसके चलते वे लगातार बदला लेने की फिराक में थे और जैसे ही मौका मिला, उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया –
"मृतक सरोज पाठक पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि यह हत्या प्रतिशोध की भावना से प्रेरित थी। तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।"