चेन पुलिंग कर ट्रेन पर पथराव करने के 10 आरोपी गिरफ्तार
पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, यात्रियों में मची थी अफरा-तफरी
जौनपुर। कटवार हाल्ट पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने और उस पर ईंट-पत्थर बरसाकर यात्रियों में दहशत फैलाने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कतार में खड़े होकर अपने किए पर शर्मिंदा दिखे और माफी मांगते नजर आए।घटना 9 जुलाई की है, जब जौनपुर से रायबरेली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कटवार हाल्ट के समीप पहुँची, कुछ युवकों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को जबरन रोक दिया।
ट्रेन में सवार कुछ लड़कों की पहचान होने पर अभियुक्त रोहित यादव और सौरभ यादव ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुलाया। ये सभी अभियुक्त एक पुराने विवाद की रंजिश में संबंधित युवकों की तलाश में ट्रेन में चढ़ गए।
बताया गया है कि यह रंजिश मई महीने में राजाबाजार बनकट में एक बारात के दौरान हुए विवाद से जुड़ी थी। जब यात्रियों ने इस हरकत का विरोध किया तो आरोपियों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से यात्रियों में भगदड़ मच गई, कई शीशे टूट गए और जन-धन की सुरक्षा खतरे में पड़ गई।
पुलिस ने वायरल वीडियो और गुप्त सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी दस अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहित यादव, शशिकांत यादव, अखिलेश यादव, आशु यादव, सागर बिंद, शुभम मौर्य, कृष्णा यादव, संकेत पाल, प्रिंस बिंद और पवन यादव शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना बरसठी के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से जिले में असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।