वनवासी समाज के मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन
ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट व तथागत ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजन
जौनपुर, वनवासी (मुसहर) समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा तथागत ट्रस्ट - भारत के सहयोग से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है।रविवार, 13 जुलाई 2025 को सी.एम.एम. इंग्लिश स्कूल, रशीदाबाद - जौनपुर में "वनवासी मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगी परीक्षा" का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा पूर्वान्ह 9:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य आयोजित होगी, जिसमें जौनपुर, वाराणसी और आज़मगढ़ जनपदों के वनवासी समाज से जुड़े हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर के छात्र भाग लेंगे।
ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ ने बताया कि तीनों जनपदों से चयनित 10-10 मेधावी छात्रों को देश की आज़ादी में बलिदान देने वाले शहीद आदिवासी नायकों के नाम पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
यह आयोजन सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है, जो तथागत ट्रस्ट के संस्थापक हैं। यह कार्यक्रम वनवासी समुदाय के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।