गोमती नदी में मिला युवक का शव, गांव में मची सनसनी

दो दिन पहले नहाते समय डूबा था युवक, गोताखोरों की मदद से चला था तलाश अभियान

जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के समोपुर कला गांव के पास गोमती नदी में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बक्सा थाना क्षेत्र के अभयचंदपट्टी गांव निवासी 24 वर्षीय साहबलाल पुत्र भोलानाथ रविवार को अपने साथी गोविंदा (22 वर्ष, पुत्र विनोद कुमार) के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सद्भावना पुल के पास गोमती नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान दोनों युवक नदी की तेज धार में बह गए थे।

घटना के बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान चलाया गया, जिसमें गोविंदा का शव सोमवार को शहर क्षेत्र में ही बरामद कर लिया गया था। वहीं, साहबलाल की तलाश जारी थी। मंगलवार सुबह उसका शव समोपुर गांव के पास नदी में उतराता मिला।

शव मिलने की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।


Related

डाक्टर 882758944788909059

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item