सहकारी समिति खपरहा में वर्षों बाद बंटी यूरिया खाद, किसानों में खुशी की लहर


जौनपुर।
 करीब 25 वर्षों से बंद पड़ी सहकारी समिति खपरहा में पहली बार यूरिया खाद का वितरण कर किसानों को बड़ी राहत दी गई। यह कार्य एआर कोआपरेटिव ब्रजेश पाठक, एडीसीओ सदर रजनीश पांडेय एवं एडीओ कोआपरेटिव सिकरारा ब्रह्मजीत सिंह के संयुक्त प्रयास से संभव हो सका।

वर्षों से निष्क्रिय पड़ी इस समिति को पास की गोनापार सहकारी समिति से अस्थाई रूप से संबद्ध करते हुए कुल 250 बोरी यूरिया खाद का वितरण समिति कार्यालय परिसर से किया गया। खाद पाकर क्षेत्रीय किसानों के चेहरों पर खुशी साफ झलकने लगी।

इस मौके पर एडीओ कोआपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह ने बताया कि "समिति की अभिलेखीय कार्यवाही को शीघ्र पूरा कर इसे पुनः स्वतंत्र रूप से सशक्त बनाने की दिशा में प्रयास जारी है। निकट भविष्य में खपरहा समिति से ही उर्वरक व्यवसाय को पुनः प्रारंभ किया जाएगा।"

यूरिया वितरण कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय किसान एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। वर्षों बाद समिति की गतिविधियां शुरू होने से कृषकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Related

जौनपुर 3898773454818012443

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item