सुहेलदेव ने गजनवी के सेना को गाजर-मूली की तरह काट डाला था : ओमप्रकाश राजभर

सुभासपा प्रमुख ने कहा - हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचा रही है

जौनपुर। जलालपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा इस्मइला में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए श्री राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव का इतिहास केवल राजभर समाज के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि महाराजा सुहेलदेव ने बहराइच की धरती पर विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी के भांजे सैय्यद सालार मसूद गाजी और उसकी विशाल सेना को परास्त कर सनातन संस्कृति की रक्षा की थी। “सुहेलदेव ने गजनवी के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया, उनकी सेना को गाजर-मूली की तरह काट डाला”, उन्होंने जोर देकर कहा।

ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं का पैसा बिचौलियों और दलालों के माध्यम से हड़प लिया जाता था, लेकिन अब "मुख्यमंत्री उद्यमी ऋण योजना" के तहत युवाओं को ब्याज रहित ₹5 लाख तक का ऋण बैंक से मिल रहा है।
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कोष से निःशुल्क इलाज, और पीएम सोलर योजना जैसी लाभकारी योजनाओं को जनहित के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

युवाओं से एकता और शिक्षा की अपील:

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने युवाओं से सामाजिक एकता बनाए रखने और शैक्षिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक हम शिक्षा और संगठन के क्षेत्र में मजबूत नहीं होंगे, तब तक बदलाव संभव नहीं है।

डॉ. जेपी सिंह ने स्वागत भाषण में संगठन को सामाजिक भाईचारे की ताकत से मजबूत करने का आह्वान किया और सभी कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायती चुनाव में सक्रिय भागीदारी की अपील की। साथ ही उन्होंने समाज में हो रही घटनाओं को जातीय रंग देने से बचने की सलाह भी दी।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी:

कार्यक्रम में विधायक जखनियां बेदीराम ने महाराजा सुहेलदेव के शौर्य, साहस और देशभक्ति की चर्चा करते हुए कहा कि इतिहास को सही संदर्भों में समझना आज के युवाओं के लिए जरूरी है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. बलिराज राजभर, प्रदेश अध्यक्ष रितेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष राजभर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस आयोजन की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम लौटन राजभर ने की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष चंदन राजभर ने किया।

समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

अरविंद सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष), छोटेलाल बनारसी (प्रदेश अध्यक्ष, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ), बृजभान राजभर (मंत्री प्रतिनिधि), हरिलाल राजभर, दिनेश सिंह प्रधान (जिला उपाध्यक्ष), मनोज दुबे, लालजी राजभर, विजय राजभर, भूमि दान करने वाली श्रीमती जीरा राजभर, शनि वर्मा, हाजी निहाल अंसारी, ईरशाद अंसारी, सुनीता विंड, पुष्पा राजभर और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व सुभासपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यदि आप चाहें, तो इस आयोजन की रील स्क्रिप्ट, न्यूज़ बुलेटिन हेडिंग, या सांस्कृतिक रिपोर्टिंग के लिए विशेष प्रारूप भी तैयार कर सकता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item