वायरल मारपीट वीडियो मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_355.html
जौनपुर । थाना जलालपुर क्षेत्र में वायरल मारपीट वीडियो से जुड़े मामले में पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शिवम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बहादुरपुर सिरकोनी के रूप में हुई है।
उपनिरीक्षक जयदीप को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त राजेपुर सड़क किनारे मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ थाना जलालपुर में मु0अ0सं0 241/25 धारा 191(2)/109(1)/115(2)/352/49/238/249 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
पूछताछ में हुआ खुलासा:
अभियुक्त शिवम यादव ने बताया कि 9 जुलाई 2025 को अपने साथी सनी यादव उर्फ अभिनेष यादव, विवेक विश्वकर्मा, आशीष पाल, अभिनव सिंह, मुकेश यादव उर्फ शक्तिमान, शुभम सोनकर और सौरभ यादव के साथ मिलकर अनिल यादव को भगरी ईंट भट्ठे के पास लाठी-डंडों से पीटा था। यह मारपीट एक निजी रंजिश के चलते की गई थी। घटना का वीडियो आरोपियों ने ही बनाया था, जो बाद में गलती से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।