गहना सफाई के बहाने चेन लेकर बाइक सवार फरार

 

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना अन्तर्गत पचहटियां मोहल्ला में बाइक सवार दो युवक गहना साफ करने के बहाने महिला का सोने का चेन लेकर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज राय पचहटियां में सपरिवार रहते हैं जिन्होंने बताया कि दो युवक होंडा साइन बाइक से मंगलवार देर शाम मेरे घर पर आये। गेट खोलकर अंदर घुस गये तथा मेरे पुत्र से कहा कि गहनों की सफाई हम लोग करते हैं। मेरे पुत्र ने अपने हाथ का ब्रेसलेट निकालकर दे दिया तो दोनों युवाओं ने सफाई करके उसे लौटा दिया। इसके बाद और गहनों की सफाई की मांग किया। मेरी पत्नी नीतू ने तब 10 ग्राम सोने की चेन लाकर सफाई करने के लिये दे दिया तो दोनों युवकों में कटोरा में पानी और हल्दी मंगाया। हल्दी को पानी में घोल दिया और सोने की चेन आंख में धूल झुकते हुये अपने पास छिपा लिया। थोड़ी देर बाद साफ सफाई करने का नाटक किया। फिर कटोरे वाला पानी लौटाते हुये कहा कि अंदर जाकर गिराकर अन्दर चैन ले लो। घर में अन्दर जाते ही दोनों युवक बाइक से तुरंत फरार हो गये। शीतला चौकिया चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव ने कहा कि गहनों की साफ—सफाई के बहाने धोखाधड़ी करते हुये घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

Related

डाक्टर 3609359967110119036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item