हल्की बारिश में जिला अस्पताल में ओपीडी में भरा पानी, मरीज बेहाल


जौनपुर। जहाँ एक ओर सरकारें स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं और हर मंच से व्यवस्था सुधारने के दावे किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत इन दावों को खोखला साबित कर रही है।

ताजा मामला जनपद जौनपुर के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय का है, जहाँ बुधवार को दोपहर के समय हल्की बारिश होते ही ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) परिसर में पानी भर गया।

बरसात के बाद अस्पताल परिसर में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण देखते ही देखते ओपीडी का फर्श पूरी तरह पानी से लबालब हो गया। इस स्थिति से अस्पताल आए मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फर्श पर पानी भरने से कई बार लोग फिसलते-फिसलते बचे। वहीं बुजुर्ग मरीजों और महिलाओं को पानी में चलकर डॉक्टरों तक पहुंचना पड़ा।

"स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल"
बुधवार को अस्पताल में मौजूद मरीजों ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की समस्या सामने आई हो। हल्की बारिश होते ही अस्पताल परिसर में जलभराव आम बात हो जाती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद जिला अस्पताल प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता।

अस्पताल की छवि को लगा धक्का
जनता के बीच जिला अस्पताल की छवि एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र के रूप में है, लेकिन ऐसी घटनाएँ न केवल व्यवस्थाओं पर सवाल उठाती हैं, बल्कि अस्पताल की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं। भीगते फर्श पर दवाओं की पर्ची संभालते मरीज, पानी से बचकर डॉक्टर के पास जाने की जद्दोजहद करते तीमारदार, और हर तरफ फैली अव्यवस्था — यह सब किसी सरकारी अस्पताल की गरिमा के विपरीत दृश्य पेश कर रहा था।


Related

डाक्टर 203306906454073158

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item