दिन दहाड़े युवक की कुल्हाड़ी से हत्या

केराकत के पसेवा गांव में दोपहर में हुई दर्दनाक घटना, पुलिस जांच में जुटी

Report - sanjay shukla

केराकत, जौनपुर। प्रेम के नाम पर उत्पीड़न और मनबढ़ई अब जानलेवा रूप लेती जा रही है। ऐसा ही एक हृदयविदारक मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव के चौहान बस्ती से सामने आया है, जहाँ बहन की इज्जत की हिफाजत करना एक भाई को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

घटना बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। मृतक शमशेर चौहान (उम्र 21 वर्ष), जो मुंबई में रहकर कार्य करता था, धान की खेती के लिए कुछ ही दिन पहले अपने गांव लौटा था। शमशेर की छोटी बहन काजल चौहान इंटरमीडिएट (12वीं) की छात्रा है। परिजनों के अनुसार, पड़ोस के गांव का एक युवक शिवम सिंह काफी समय से काजल को आते-जाते परेशान कर रहा था।

जब यह बात शमशेर को पता चली तो उसने शिवम को सख्त लहजे में चेतावनी दी और दोबारा ऐसा न करने को कहा। इसी बात को लेकर आरोपी और उसके साथियों में नाराजगी बढ़ गई।

पिटाई की सूचना पर बचाने दौड़ा भाई, हो गई हत्या
बुधवार को मृतक का छोटा भाई सूरज चौहान गांव के सरकारी ट्यूबवेल पर पाइप डालने का कार्य कर रहा था। उसी दौरान चार लोग वहां पहुंचे और सूरज की पिटाई शुरू कर दी। जब यह खबर शमशेर को मिली तो वह तुरंत मौके की ओर दौड़ा।

जैसे ही शमशेर गांव के गोदाम के पास पहुंचा, घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया, साथ ही चाकुओं से भी हमला किया। गंभीर रूप से घायल शमशेर को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से गांव में दहशत और आक्रोश
इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवती बदहवासी की हालत में है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अगर पहले ही कार्रवाई करती, तो शायद यह हादसा टल सकता था।

पुलिस कर रही जांच, हमलावर फरार
घटना की सूचना मिलते ही केराकत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी केराकत ने कहा, “घटना बेहद गंभीर है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही सभी को हिरासत में लेकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”


Related

डाक्टर 7918857821611947500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item