बिजली बिल नहीं चुकाने पर यूनियन बैंक शाखा का कनेक्शन कटा

जफराबाद क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार स्थित बैंक पर विद्युत विभाग की कार्यवाही, दो घंटे बाद बहाल हुई आपूर्ति

जफराबाद (जौनपुर)। सरकारी विभागों और संस्थाओं पर सख्ती बरतते हुए विद्युत विभाग ने बुधवार को कल्याणपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (नेहरू नगर शाखा) का बिजली कनेक्शन काट दिया। बैंक पर पिछले तीन माह से बिजली बिल बकाया था। यह कार्रवाई जगदीशपुर फीडर के जूनियर इंजीनियर (जेई) गुलाब प्रजापति के निर्देश पर की गई।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिना पूर्व सूचना के बैंक का विद्युत कनेक्शन काट दिया। अचानक बिजली कटने से बैंक में अफरा-तफरी मच गई। बैंक का कंप्यूटर, सर्वर और एटीएम सहित अन्य कामकाज ठप हो गया।

बैंक प्रबंधक ने जताई नाराजगी
शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि बिना किसी लिखित सूचना या अंतिम चेतावनी के अचानक कनेक्शन काट देना अनुचित है। “ग्राहकों की उपस्थिति में कार्य बाधित हुआ और शाखा के कार्यों पर सीधा असर पड़ा,” उन्होंने कहा।

विद्युत विभाग ने दी अपनी सफाई
वहीं इस विषय में जेई गुलाब प्रजापति ने बताया कि यूनियन बैंक को एक सप्ताह पहले बकाया बिल जमा करने के लिए सूचित किया गया था। उसके बाद लाइनमैन द्वारा भी कई बार मौखिक रूप से बिल जमा करने की बात कही गई, लेकिन इसके बावजूद भुगतान नहीं किया गया।
“विभागीय निर्देश था कि कोई भी बकायेदार चाहे वह सरकारी संस्था हो या निजी, बिना भेदभाव के कार्रवाई की जाए। इसीलिए कनेक्शन काटा गया। बाद में जब बैंक प्रबंधन द्वारा बिल भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई, तो दो घंटे के भीतर आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई ।

ग्राहकों को हुई परेशानी
बिजली कटने के कारण बैंक में आए ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेन-देन, पासबुक प्रिंटिंग, नकद निकासी जैसी तमाम सेवाएँ प्रभावित हो गईं। कई ग्राहक बैंक से बिना काम निपटाए लौट गए।


Related

JAUNPUR 7671371625438194156

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item