विद्यालय मर्जर नीति के विरोध में शिक्षकों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
शाहगंज (जौनपुर)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक शाहगंज इकाई के बैनर तले शनिवार को विद्यालय मर्जर नीति के विरोध में शिक्षकों ने एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा एवं जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के आह्वान पर शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ब्लॉक इकाई अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने विद्यालय मर्जर के आदेश को गरीब छात्रों के हितों के खिलाफ बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि “प्रदेश में कोई भी विद्यालय बंद नहीं किया जाएगा। छात्रों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।”
संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र ने कहा कि, "यह नीति ग्रामीण एवं गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित कर देगी और साथ ही रसोइयों सहित कई कर्मचारियों के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट खड़ा कर देगी। संगठन इसके विरोध में पूरी तरह से कमर कस चुका है।"
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह 'रानू', कोषाध्यक्ष दयाशंकर यादव, मंत्री पंकज सिंह, संगठन मंत्री रजनीश सिंह, रविशंकर पांडेय, तेज बहादुर सिंह, पंकज सिंह, राजमणि यादव, अखिलेश कुमार, अरशद कमाल समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।