माँ अखड़ों देवी मंदिर में कलश स्थापना का भव्य आयोजन, पूर्व सांसद ने की पूजन-अर्चन
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित आदि गंगा गोमती तट पर विराजमान माँ रेणुका देवी (अखड़ों देवी) मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कलश स्थापना का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया और विधिवत पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
ज्ञात हो कि इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार गांव के आशुतोष सिंह के नेतृत्व में विगत दो वर्षों से लगातार किया जा रहा है। गांववासियों के सहयोग से मंदिर का स्वरूप दिन-ब-दिन दिव्य और भव्य होता जा रहा है। शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर विशेष वैदिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।
पूजन कार्यक्रम में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ—
डॉ. विनोद प्रसाद सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, बृजधारी शुक्ला, राजू चौहान, अरविंद शुक्ला, मुन्ना पाल, सुंदरी सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ. बृजेश सिंह, भोजपुरी देवी गीतों के प्रसिद्ध गायक रवींद्र सिंह ‘ज्योति’ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मंदिर निर्माण में समर्पित 20 शिल्पकारों को अंगवस्त्र और उपयोगी बर्तन भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने मंदिर की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि “यह धाम आस्था का केंद्र बनकर क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करेगा।”
मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, आगामी महीनों में मंदिर के शेष निर्माण कार्य भी पूर्ण कर श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाएं विकसित की जाएंगी।