श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से कराया जाय दर्शन: जिलाधिकारी


जलालपुर, जौनपुर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन—पूजन किया जायेगा जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने स्थानीय स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि श्रावण मास, कावड़ यात्रा, जलाभिषेक सहित अन्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त—दुरुस्त करा ली जाय जिससे श्रावण मास में पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराया जाए, सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाय। सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने चाहिए, मंदिर परिसर में साफ सफाई नियमित रूप से हो।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में पौधरोपण किया और लोगों से अपील किया कि "एक पेड़ मां के नाम" अवश्य लगाएं तथा अपनी धारा को हरा भरा करने में अपना योगदान दे। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को पौधों का वितरण भी किया। पौधों का वितरण करते हुए सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगायें और पर्यावरण को संरक्षित, सुरक्षित करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन भी करें।
इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी ने मंदिर में पूजा अर्चना भी किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 4611220325043574315

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item