मामूली विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से प्रहार करके निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से हत्या के आरोपी तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने दो घंटे के भीतर किया पर्दाफाश

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव में एक युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे के भीतर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की यह घटना शनिवार 12 जुलाई 2025 को उस समय हुई जब मृतक और अभियुक्तों के बीच मामूली विवाद मोटरसाइकिल से छिटा पड़ने को लेकर हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।

जानकारी के अनुसार, शेखपुर सुतौली गांव निवासी प्रदीप यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई संतोष यादव (35 वर्ष) पर गांव के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले टंगाड़ी और फिर कुल्हाड़ी से संतोष के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

प्रभारी निरीक्षक खुटहन की अगुवाई में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज एक घंटे के भीतर पहले अभियुक्त चंद्रभान पुत्र गुरूचरन को गिरफ्तार कर लिया और इसके ठीक एक घंटे बाद ही शेष दो अभियुक्त मुख्य आरोपी शैलेश कुमार यादव उर्फ निलेश पुत्र रमेश और सह-अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ सुखई पुत्र चंद्रभान को भी दबोच लिया।

इस मामले में थाना खुटहन पर मु0अ0सं0 195/2025, धारा 103/352/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त गौसपुर थाना खुटहन के निवासी हैं।



Related

डाक्टर 310784085416830606

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item