खेतासराय में कुख्यात गो-तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य सरगना हलीम गिरफ्तार
चार जिलों की पुलिस के लिए वांटेड, 35 किलो गोमांस और चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया गिरोह
जौनपुर। पूर्वांचल में गो-तस्करी का कुख्यात चेहरा बन चुका अपराधी हलीम पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर को मंगलवार को खेतासराय पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के कब्जे से भारी मात्रा में 35 किलो गोमांस, सप्लाई का सामान और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है।गिरफ्तार किया गया हलीम जौनपुर, आज़मगढ़, अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर समेत चार जिलों की पुलिस के लिए वांटेड अपराधी है। उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक की निगरानी में चला विशेष ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत थाना खेतासराय को बड़ी कामयाबी मिली। थाना प्रभारी रामाश्रय राय को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुख्यात गो-तस्कर गिरोह के सदस्य गोमांस की सप्लाई के इरादे से खेतासराय क्षेत्र में आ रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने तत्काल टीम गठित कर शाहगंज-खेतासराय नेशनल हाईवे स्थित आज़ाद नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। अपराह्न लगभग चार बजे जैसे ही तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर सीमा में दाखिल हुए, पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद तीनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
- हलीम पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर, निवासी ग्राम रानीमऊ, थाना खेतासराय – गिरोह का मुख्य सरगना
- मोहम्मद जावेद पुत्र हबीब, निवासी मोहल्ला रसूलाबाद, थाना कोतवाली, जौनपुर
- मोहम्मद उल्ला भाट उर्फ वलीउल्ला पुत्र स्व. नज्जन भाट, निवासी मोहल्ला जोगियाना, नगर पंचायत खेतासराय
बरामदगी
- 35 किलो गोमांस
- एक चोरी की मोपेड मोटरसाइकिल
- सप्लाई से जुड़ा अन्य सामग्री
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गिरोह लंबे समय से पूर्वांचल में गोमांस की तस्करी कर रहा था और हलीम इसके संचालन में मुख्य भूमिका निभा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
सीधा-साधा चेहरा, शातिर तस्कर निकला ‘उल्ला भाट’
जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय के जोगियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद उल्ला भाट उर्फ वलीउल्ला, जो पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है, पिछले कई वर्षों से गोमांस तस्करी के धंधे में लिप्त था।
दिखने में साधारण और व्यवहार में शांत दिखने वाला उल्ला भाट दरअसल एक बेहद शातिर और योजनाबद्ध अपराधी निकला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसने तस्करी के जरिए भारी संपत्ति अर्जित की है, और उसका परिवार भी लंबे समय से इस काले कारोबार में संलिप्त है।