चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_55.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर), गौराबादशाहपुर पुलिस ने चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर मैरा दखान नयनसन्ड पुल के पास से शनिवार की भोर लगभग साढ़े तीन बजे तीन संदिग्ध युवकों को उनकी मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त तीनों मोटरसाइकिल चोरी की है।
थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि उप निरीक्षक रवि प्रकाश अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नयनसन्ड मैरादखान पुल के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं। जिस पर घेरेबंदी कर उन तीनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सूरज यादव निवासी कुरेथी, गगन निवासी कबीरूद्दीनपुर तथा कपिल गौतम निवासी छबीलेपुर थाना सरायख्वाजा बताया। मोटरसाइकिल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि तीनों मोटरसाइकिल चोरी की है, जिन्हें बक्सा से तथा गौरव बादशाहपुर थाना क्षेत्र के झांसेपुर में आई एक बारात से चुराया गया था। इस मामले में थाना बक्सा पर मुकदमा भी पंजीकृत है। पकड़े गए तीनों बदमाशों का चालान कर दिया गया।