आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार
प्रेम संबंध में उत्पीड़न का आरोप
दिनांक 5 अगस्त 2023 को मृतका, जो टीडी कॉलेज से बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, किराए के मकान में रहती थी। मकान मालिक के कहने पर उसे बगल के कमरे में शिफ्ट किया गया था। अगले दिन सुबह जब मकान मालिक ने वादी को सूचना दी, तो मौके पर पहुंचने पर पुलिस की उपस्थिति में छात्रा का शव पंखे से लटका मिला।
छानबीन के दौरान वादी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में राज पाठक उर्फ अनुराग पाठक पुत्र उपेन्द्र पाठक निवासी आरा, थाना गौराबादशाहपुर को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी बताया गया। छात्रा के मोबाइल में अभियुक्त द्वारा प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकियों से संबंधित साक्ष्य भी मिले थे। इस पर धारा 306 भादवि के तहत मु0अ0सं0 0447/2023 में मुकदमा दर्ज किया गया।
टीडी कॉलेज चौकी प्रभारी उ0नि0 अरविंद यादव एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को प्रसाद तिराहा से गिरफ्तार किया और न्यायिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह मृतका से प्रेम करता था, लेकिन मृतका के किसी अन्य युवक से बात करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसी तनाव के चलते उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।