जोगीबीर बाबा पुल के नीचे सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी

 

जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध जोगीबीर बाबा मंदिर के पास स्थित पुल के नीचे रविवार दोपहर एक सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही ग्रामीणों की नजर पुल के नीचे पड़ी लाश पर पड़ी, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शव काफी पुराना है और नदी की मछलियों द्वारा खाया जा चुका है, जिससे मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, आशंका है कि शव कहीं दूर से बहकर मंदिर के पास स्थित नाले में आ गया हो। मृतक पुरुष है और उसकी उम्र का अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

Related

डाक्टर 3387114973202310708

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item