शिव उपासना से ही जीवन के समस्त दुखों से मुक्ति संभव है : डॉ रजनीकांत

श्रावण मास में 35,035 पार्थिव शिवलिंगों से हुआ महारुद्राभिषेक

बड़े हनुमान मंदिर में आयोजित दिव्य अनुष्ठान में उमड़ा आस्था का जनसागर

जौनपुर । श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री बड़े हनुमान जी मंदिर परिसर में पंडित बांके महाराज ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में और आचार्य (डॉ.) रजनीकांत द्विवेदी के सान्निध्य में महारुद्राभिषेक एवं 35,035 पार्थिव शिवलिंगों का भव्य पूजन संपन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।

कार्यक्रम में काशी, अयोध्या और प्रयागराज से पधारे वैदिक विद्वानों ने रुद्र मंत्रों के साथ नमक-चमक विधि से अभिषेक कराया। आचार्य डॉ. रजनीकांत द्विवेदी ने शिव पूजा की पौराणिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि "श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग पूजन अद्भुत और शीघ्र फल प्रदान करने वाला होता है। शिव उपासना से ही जीवन के समस्त दुखों से मुक्ति संभव है।"

उन्होंने कहा कि कलयुग में सबसे पहले पार्थिव पूजन कुष्मांड ऋषि के पुत्र मंडप ऋषि ने किया था। साथ ही बताया कि कामनाओं के अनुरूप पार्थिव शिवलिंगों की संख्या भी नियत की गई है, जैसे -
🔹 धन प्राप्ति हेतु - 500
🔹 पुत्र की कामना हेतु - 1500
🔹 दयालुता हेतु - 300
🔹 भय नाश हेतु - 200
🔹 राज्य भय से मुक्ति हेतु - 500
🔹 सर्वकामनापूर्ति हेतु - 1000 शिवलिंग

पार्थिव पूजन के बाद महाआरती में श्रद्धालुओं ने दिव्य अनुभूति की। आयोजन में प्रमुख यजमान के रूप में  विवेक पाठक,  भास्कर पाठक,  नीरज उपाध्याय,  इंद्र कुमार तिवारी, दिवाकर पाठक, अनीता सेठ, डॉ. आर. पी. गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शशांक सिंह 'रानू' सहित पं. निशाकांत द्विवेदी, पं. रौनक शुक्ला, डॉ. दिव्येंदु मिश्र, पं. प्रमोद मिश्र, पं. प्रभातकर मिश्रा, पं. आनंद तिवारी, आशीष वैश्य, मनोज मिश्रा, शिव साहू, नीरज श्रीवास्तव, श्रीमती कविता मिश्रा, माधुरी, मनीषा, मंजू, राधिका और महंत राम रतन दास जैसे अनेक सेवाभावी जनों का योगदान उल्लेखनीय रहा।

हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और भक्तिभाव ने आयोजन को भव्य धार्मिक उत्सव में बदल दिया, जिसमें शिव के जयघोषों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।


Related

डाक्टर 6707056349148432848

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item