बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर बीएसए की सख्ती, तत्काल बंद कराने का निर्देश

 

जौनपुर। जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाए रखने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया है कि अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्र में संचालित सभी बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों की तत्काल पहचान की जाए

बीएसए ने निर्देशित किया है कि चिन्हित विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष, संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी को तत्काल अवगत कराई जाए, ताकि नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यालयों की मान्यता नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए

डॉ. गोरखनाथ पटेल ने आदेशात्मक स्वर में कहा, "बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर अनियमितता हैं, जिन पर अब किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बंद कराए गए विद्यालयों की सूची शीघ्रातिशीघ्र बीएसए कार्यालय को प्रेषित करें, ताकि उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक एवं विभागीय कार्यवाही की जा सके।

यह निर्देश जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने तथा अभिभावकों और छात्रों के हितों की रक्षा हेतु जारी किया गया है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि यदि किसी क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित पाए गए और समय से कार्रवाई नहीं हुई, तो संबंधित खण्ड शिक्षाधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।


Related

डाक्टर 2804288769742474525

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item