छात्रों को किया गया साइबर फ्रॉड के प्रति सचेत, मोबाइल एप्स और सोशल मीडिया को लेकर दी गई अहम चेतावनियाँ
साइबर अपराध से सतर्क रहें , जनक कुमारी इण्टर में चला जागरूकता अभियान
जौनपुर। जनपद जौनपुर के साइबर क्राइम थाना द्वारा मंगलवार को जनक कुमारी इंटर कॉलेज के सभागार में साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को साइबर अपराध के बदलते स्वरूपों से अवगत कराना और उनसे बचाव के उपाय बताना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह ने की। उन्होंने साइबर सेल के अधिकारियों के साथ मिलकर छात्रों को सोशल मीडिया और मोबाइल एप्स से जुड़े खतरों के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में सावधानी ही सुरक्षा है। फर्जी कॉल, अज्ञात मोबाइल एप के माध्यम से दिए जा रहे लोन, नकली सरकारी अधिकारी बनकर की जा रही ठगी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसे में जरूरी है कि छात्र सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर प्रतिक्रिया न दें।
अधिकारियों ने विशेष रूप से चेताया कि यदि कोई व्यक्ति खुद को CBI, ED या पुलिस अधिकारी बताकर मानसिक दबाव बनाए, तो उसकी बातों में न आएं और तुरंत साइबर क्राइम ब्रांच को सूचित करें। साथ ही, सोशल मीडिया पर विवादित सामग्री पोस्ट या साझा करने से बचने की सलाह भी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने मित्रों व परिवार को भी जागरूक करें, ताकि साइबर अपराध को जड़ से रोका जा सके। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
– संवाददाता