विज्ञान से आज दुनिया का हो रहा विकास : नारद जी महाराज

 

जफराबाद।विज्ञान के बगैर आज के इस भौतिकवादी दुनिया का विकास असम्भव है।विकास में विज्ञान की सबसे अहम भूमिका है।यह बातें मंगलवार की देर शाम को सिरकोनी ब्लॉक के किशुनदास पुर गांव में स्थित ए के एस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव तथा विज्ञान कक्ष व रमाशंकर सिंह चिल्ड्रेन पार्क के लोकार्पण के मौके पर बोलते हुए परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के प्रमुख शिष्य नारद जी महाराज ने कही।

उन्होंने कहा कि शिक्षा आज के युग में अति आवश्यक है।बिना शिक्षा के मनुष्य पूर्ण रूप से विकास नही कर सकता।वह हमेशा एक अनचाहे डर का शिकार बना रहता है।विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख वंशराज सिंह ने कहा कि आज गांव में रहने वाले सभी लोगों के अंदर कही न कही शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।यह एक विकसित राष्ट्र के लिये एक अच्छा संदेश है।समाजसेवी आशुतोष सिंह ने कहा कि आज गांव गांव में सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूल खुल रहे है।इन स्कूलों ने बच्चों के अंदर शिक्षा को लेकर एक जज्बा पैदा कर दिया है।शिक्षक नेता डॉ जेपी सिंह ने कहा आज सभी अपने बच्चों को अपने स्तर से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रहे है।

इसके पूर्व कार्यक्रम में आये अतिथियों का विद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार सिंह,प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता सिंह,डॉ इंद्रपाल सिंह 'राजू',हिमांशु हनुमंत सिंह,सुधांशु सक्षम सिंह,पीयूष रंजन सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति रूपेश सिंह"डिप्ले" तथा संचालन अशोक सिंह ने किया।कार्यक्रम में प्रवीन कुमार सिंह,राजकुमार,जटाशंकर यादव,अनिल पाण्डेय,श्रीप्रकाश सिंह 'पप्पू'सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 6911578602816343879

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item