बीआरपी इंटर कॉलेज में ‘मेरा युवा भारत’ की पहल, छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
जौनपुर। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बीआरपी इंटर कॉलेज, जौनपुर के मुक्तेश्वर प्रसाद सभागार में ‘मेरा युवा भारत’ के तत्वावधान में जनसंख्या एवं पर्यावरण विषय पर संभाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई जिला युवा अधिकारी आर. जी. सिंह चौहान ने की, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में सहभागिता दर्ज कर अपनी सृजनात्मकता और चिंतनशीलता का परिचय दिया।
भाषण प्रतियोगिता में ‘जनसंख्या’ विषय पर छात्र-छात्राओं ने विचारोत्तेजक वक्तव्य प्रस्तुत किए। निर्णायकों द्वारा अंजलि को प्रथम, सिद्धार्थ सोनकर को द्वितीय एवं आस्था शर्मा को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। वहीं ‘पर्यावरण’ विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मकता ने खूब सराहना पाई। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद अशफाक ने प्रथम, सौंदर्या बिंद ने द्वितीय तथा प्रीति सोनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, तथा प्रवक्ता अजीत कुमार द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा, “जनसंख्या और पर्यावरण जैसे विषय वर्तमान समय की सबसे ज्वलंत चुनौतियाँ हैं। इनके प्रति जागरूकता ही समाधान का पहला कदम है। इस दिशा में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता ऋषि श्रीवास्तव एवं प्रभारी प्रकाश चंद्र यादव ने किया। ‘मेरा युवा भारत’ के प्रतिनिधि विशाल सिंह और अभिषेक गौतम की भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही।