संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मालूम हो कि समसुद्दीनपुर (नरवारी) गांव के बाग में 18 वर्षीय नदीम का शव पेड़ की डाल पर रस्सी के सहारे लटका मिला। नदीम गुरुवार रात भोजन करके परिजनों के साथ सोया था। शुक्रवार सुबह उसका शव घर से सौ मीटर दूर गांव के बाग में मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि नदीम (18) अपने 3 भाइयों में सबसे छोटा था। दूसरा भाई शमीम मानसिक रूप से बीमार रहता है। नदीम कभी-कभी अपने बड़े भाई सलमान के सैलून पर काम करने जाता था। परिजनों के अनुसार नदीम क्रोधी स्वभाव का था और किसी बात पर परिजनों की डांट से क्षुब्ध था। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Related

जौनपुर 8094965012278057003

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item