श्री गौरीशंकर धाम सुजानगंज पर प्रशासन ने पूर्ण की सुरक्षा व्यवस्था
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_738.html
सुजानगंज, जौनपुर। श्रावण मास के प्रथम दिन श्री गौरीशंकर धाम सुजानगंज पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आये। इस दौरान महिलाओं की संख्या मंदिर पर ज्यादा देखने को मिली। प्रशासन भी मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारियों को युद्ध स्तर पर बढ़ा दिया है। इस दौरान मंदिर सचिव सुधीर त्रिपाठी ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए बताया कि मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए हमारी तरफ से पूरी तैयारी हो चुकी है। थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि मेला सकुशल संपन्न कराने हेतु हमारी तरफ से सोमवार को रुट डायवर्ट कि गई है जिससे श्रृद्धालुओं को कोई अव्यवस्था न हो। साथ ही भूले बिसरे लोगों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया गया है। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर मशीन, कई स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा भी लगाये गये हैं।