स्कूलों पर से हटाए जाय हाईटेंशन तार : डीएम
जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग अगले 15 दिनों में दिए गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें, अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान जनपद के परिषदीय प्राथमिक, राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन (LT) लाइन को लेकर भी गहन चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने इस विषय को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि जहां-जहां विद्युत लाइन बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन रही है, उन विद्यालयों का तत्काल चिन्हीकरण कर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई शुरू कराई जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विद्युत विभाग को संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों एवं संभावित जनहानि वाले स्थलों पर तुरंत कार्य प्रारंभ कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि चिन्हीकरण के साथ-साथ कार्रवाई भी समानांतर रूप से होनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खाड़िया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।