धान की नर्सरी खेतों में तैयार लेकिन बादल कर रहे निराश
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_70.html
जौनपुर।मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बादलों की आवाजाही के बीच जून महीने में केवल दो मिलीमीटर बारिश हुई।किसान आसमान पर टकटकी लगाए बैठे हैं।धान की नर्सरी तैयार है लेकिन किसानों को धान की रोपाई में बारिश से कोई मदद नहीं मिल पा रही है। पूरे जनपद में जून महीने में 87.30 मिलीमीटर के सापेक्ष मात्र 8.67 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिसमें भी बड़ी मात्रा में क्षेत्रीय असमानता है केराकत तहसील क्षेत्र में जहां सबसे अधिक 29.75 मिलीमीटर बारिश हुई तो वहीं सबसे कम मछलीशहर तहसील क्षेत्र में मात्र 2 मिलीमीटर बारिश हुई।