अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार – अवैध असलहा व बाइक बरामद

 पवारा पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टली, कई मुकदमों में वांछित था अभियुक्त

जौनपुर।थाना पवारा पुलिस ने बुधवार की रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर और शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की एक काली स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है।

 गुरुवार की रात थानाध्यक्ष पवारा रमेश कुमार अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार, मीरगंज की ओर जा रहा है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुंवरपुर-बंधवा मार्ग पर बरेठी नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। टॉर्च की रोशनी दिखाकर उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरामाफी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ बताया। उसे तत्काल हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मनोज यादव के विरुद्ध जौनपुर व प्रतापगढ़ जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम समेत कुल 8 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वह वांछित चल रहा था। वह एक शातिर गो-तस्कर बताया जा रहा है।

बरामदगी

  • एक पिस्टल
  • दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस (.32 बोर)
  • एक काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

  • थानाध्यक्ष रमेश कुमार
  • उ0नि0 प्रभुनाथ यादव
  • उ0नि0 लक्ष्मण प्रसाद शर्मा
  • हे0का0 सर्वेश कुमार
  • का0 रामनिवास यादव
  • का0 संजय चौहान
  • का0 धनंजय यादव

पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने पूरी टीम को सराहना के साथ शीघ्र ही सम्मानित करने की घोषणा की है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास और बदमाशों में भय देखा जा रहा है।

Related

डाक्टर 9123562262513679517

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item