युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम


जौनपुर । 
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी कॉलोनी, हुसेनाबाद में बुधवार की शाम एक हंसता-खेलता परिवार मातम में बदल गया, जब रिटायर्ड कानूनगो सुबास श्रीवास्तव के इकलौते बेटे राहुल श्रीवास्तव (32) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप बेसुध हो गए, पत्नी की चीखें सुनकर मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 मोहल्लेवासियों के अनुसार, राहुल की शादी पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी और महज दो माह पूर्व ही वह पिता बना था। एक भाई और एक बहन के बीच राहुल घर का इकलौता बेटा था — परिवार की सारी उम्मीदें, सपने और सहारा उसी से जुड़ा था।

आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन जिस मासूम बेटे ने अभी ठीक से पिता कह कर पुकारना भी नहीं सीखा, उसके सिर से बाप का साया उठ जाना पूरे समाज को झकझोर देने वाला है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
घटना ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है।

Related

JAUNPUR 5354286861485103373

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item