पत्थरगड्डी उखाड़ने के आरोप में पांच पर मुकदमा दर्ज


जफराबाद, जौनपुर। 
थाना क्षेत्र के मोथहां गांव में खेत की सरकारी नापी के बाद गड़ी गई पत्थरगड्डी को उखाड़ फेंकने के आरोप में पुलिस ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़ित किसान पतिराज प्रजापति ने सोमवार को थाना जफराबाद में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बीते वर्ष उनके खेत की नाप-जोख के बाद राजस्व विभाग की टीम ने सीमांकन करते हुए पत्थरगड्डी की थी। लेकिन 6 मई को गांव के सुरेन्द्र, महेन्द्र, विरेन्द्र, रामाशीष और राकेश ने उक्त गड्डी को उखाड़ फेंका और विरोध करने पर उन्हें धमकाया व मारने के लिए दौड़ा लिया।

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related

JAUNPUR 6254449821373223000

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item