गांवों को मिलेगा मांगलिक आयोजनों का सस्ता और सुलभ ठिकाना
पंचायत उत्सव भवन निर्माण को लेकर डीएम ने ली अहम बैठक
जौनपुर। ग्रामीण क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत उत्सव भवन के निर्माण को लेकर अहम बैठक सम्पन्न हुई। इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण आबादी को विवाह, मुंडन, संस्कार एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए सुलभ व सस्ती दर पर स्थल उपलब्ध कराया जा सकेगा।बैठक में एडीपीआरओ अरविन्द प्रभाकर ने योजना का विस्तृत खाका प्रस्तुत करते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश की 71 ग्रामीण विधानसभाओं में प्रथम चरण में पंचायत उत्सव भवन बनवाने का प्रस्ताव है। प्रत्येक भवन की अनुमानित लागत ₹1.41 करोड़ निर्धारित की गई है। यह भवन न केवल ग्रामीणों के लिए आयोजन स्थल के रूप में कार्य करेगा, बल्कि ग्राम पंचायतों की देखरेख में संचालित भी किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्वराज को मजबूती मिलेगी।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भवन निर्माण के लिए उचित स्थल के चयन व अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी, जिला पंचायत अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग के अभियंता तथा जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य होंगे।
जिलाधिकारी ने मौके पर ही निर्देश देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को स्थल चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने को कहा, ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरंभ हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सभी ने इस महत्वाकांक्षी योजना को ग्रामीण जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में एक मील का पत्थर बताया।