रोटावेटर में किसान का पैर कटा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_39.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बिरैली गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय किसान रोटावेटर की चपेट में आ गया जिसमें फंसकर उसके पैर कटने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिरैली निवासी किसान सभाजीत गुप्ता (45) शुक्रवार की रात करीब तीन बजे अपने खेतों की रोटावेटर से जुताई करा रहे थे। अचानक उनका पैर फिसलकर रोटावेटर में चला गया जिससे किसान सभाजीत का पैर रोटावेटर के सम्पर्क में आ गया और उनका पैर फंसकर पैर के कई टुकड़े हो गए तथा शरीर लहूलुहान हो गया। गम्भीर रूप से घायल किसान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक कामेश्वर त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।