विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, नकली वीजा और टिकट थमाकर उड़ाए पौने तीन लाख रुपये
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही खुली पोल, ठगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर

मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के अमावां कला गांव का है, जहां के निवासी मोहम्मद रमजान पुत्र बंशी ने बताया कि उनकी मुलाकात पड़ोसी गांव ईशापुर में एक रिश्तेदारी के दौरान सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद असलम से हुई। आरिफ ने खुद को पासपोर्ट और वीजा एजेंट बताते हुए उनके नाती साहिल को सऊदी अरब (रियाद) में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया।
आरिफ की मीठी बातों में आकर पीड़ित ने अपने पुत्र मोहम्मद इरफान के माध्यम से आरिफ को कुल ₹2,73,500/- की राशि नकद और बैंक ट्रांसफर से दे दी। यह रकम आरोपी आरिफ, उसकी पत्नी शन्नो और उसके पिता मोहम्मद असलम को दी गई थी। बाद में आरिफ ने साहिल का पासपोर्ट लेकर उसे वीजा और 12 जून की यात्रा का हवाई टिकट सौंप दिया।
लेकिन जब साहिल 11 जून को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां पर एयरलाइंस व इमीग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि उसका वीजा और टिकट दोनों नकली हैं और उसका पासपोर्ट मुंबई में जमा है। ठगे जाने का अहसास होते ही परिवार के होश उड़ गए। जब पीड़ित ने आरोपी से पैसे की वापसी की मांग की तो आरोपित, उसकी पत्नी व माता-पिता ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे डाली।
पीड़ित रमजान ने अब सरपतहां थाने में आरोपी आरिफ, उसकी पत्नी शन्नो और पिता मोहम्मद असलम के खिलाफ ठगी, धमकी व धोखाधड़ी की धाराओं में तहरीर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच-पड़ताल कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।