श्रेयस्कर सिंह बने अध्यक्ष, कमलेश मिश्रा मंत्री
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_86.html
यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की त्रैवार्षिक सभा सम्पन्न
जौनपुर। उत्तर प्रदेश बैंक इम्प्लाइज यूनियन (आईबीयू) की त्रैवार्षिक बैठक रविवार को नगर के आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित श्रीराम हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के सभी बैंकों के कर्मचारियों ने सहभागिता की।कार्यक्रम की शुरुआत यूनियन के चेयरमैन आर.पी. सिंह के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने संगठन की मजबूती और कर्मचारियों के पुराने लंबित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी सदस्यों का ध्यान आकृष्ट किया।
सभा के दौरान आम सहमति से पंजाब नेशनल बैंक के श्रेयस्कर सिंह को यूनियन का अध्यक्ष और कमलेश मिश्रा को मंत्री चुना गया। चुनाव प्रक्रिया पर्यवेक्षक चंद्र कुमार त्रिपाठी की देखरेख में पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में यूनियन के संरक्षक श्रीदेव मौर्य, डॉ. संतोष तिवारी, अवधेश मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह एवं जयप्रकाश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय यादव ने की और सभी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।